सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

आइब्रेस्ट एग्जाम (iBE) से ब्रेस्ट कैंसर की जाँच अब पाँच मिनट में

एक सर्वे के अनुसार भारत में करीब 19 करोड़ महिलाएं ब्रेस्ट कैंसर (Breast Cancer) से जुड़े जाँच नहीं करा पाते है। इसका मूल कारण है जागरूकता की कमी। हाल के कुछ वर्षों में देश में ब्रेस्ट कैंसर के मामलों में बढ़ोत्तरी हुई है। इसका सबसे बड़ा कारण है इसके लक्षणों का देर से पता चलना तथा इसके टेस्ट का हर जगह उपलब्ध नहीं होना।
अमेरिका के ड्रेक्सेल यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों ने ऐसा डिवाइस तैयार किया है जिससे इसका टेस्ट आसान हो गया है। इस डिवाइस के जरिये टेस्ट की रिपोर्ट (Test Report) पाँच मिनट में आपके मोबाइल पर मिल जायेगा।
"iBE is a completely non-invasive, pain-less and radiation-free medical device that is ultra-portable and can go to a home or an office to evaluate breast health for the early detection and digital documentation of lumps or other breast abnormalities."

इस डिवाइस का नाम है "आईब्रेस्ट एग्जाम" (iBreast Exam)। यह एक प्रकार का स्कैनर है जो ब्रेस्ट कैंसर का टेस्ट करने और रिपोर्ट को आपके स्मार्ट फोन या टेबलेट पर भेजने को सक्षम है। इस उपकाण के द्वारा कोई भी डॉक्टर या स्वास्थ्यकर्मी पाँच मिनट के भीतर यह जाँच कर सकता है।

iBreastExam स्तनों में स्थित गांठ या घावों का पता लगाने में मदद करता है। स्तनों में स्थित इन गाठों का समय रहते पता लगना जरूरी है। अगर समय रहते इन गाठों का पता न लग पाए तो यह स्तन कैंसर का रूप ले लेता है। वैसे तो लगभग 10-15% महिलाओं के स्तनों में गांठ होती है, लेकिन इनमें से 90% से अधिक हानिकारक नहीं होती है।

गांठ स्तन की साधारण कोशिकाओं से कड़ा होता है जिसे iBreastExam में लगा स्कैनर बिना किसी दर्द या रेडिएसन को महसूस कर सकता है। अतः महिलाओं में स्तन कैंसर की जांच के लिए iBE एक सुरक्षित जांच डिवाइस है। वैसे गरीब महिलाएं जिनके पास सुरक्षित और भरोसेमंद प्रारंभिक स्क्रीनिंग टेस्ट उपलब्ध नहीं है उनके लिए iBreastExam के इंटरफेश का प्रयोग किया जाता है जो जांच डाटा, मैनुअल क्लीनिक जांच का डाटा एवं अन्य दस्तावेज़ डाटा का विश्लेषण कर अंतिम रिपोर्ट प्रस्तुत करता है।

इसे भी पढ़ें: शौच में खून आना कैंसर भी हो सकता है 
अमेरिका के वाणिज्य मंत्री के अनुसार इस उपकरण के शोध के लिए अमेरिकी वाणिज्य विभाग ने 10 लाख डॉलर का निवेश किया है। भारत में भी "आईब्रेस्ट एग्जाम" के द्वारा स्तन कैंसर की जांच की शुरुआत हो गई है।

[What is iBreastExam (iBE) in hindi? Test of breast cancer in hindi?]

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दुनिया के किन देशों में लोकतंत्र नहीं है?

दुनिया के किन देशों में लोकतंत्र नहीं है? घाना, म्यांमार और वेटिकन सिटी किसी न किसी रूप में लोकतंत्र की परिधि से बाहर के देश हैं। इसके अलावा सऊदी अरब, जार्डन, मोरक्को, भूटान, ब्रूनेई, कुवैत, यूएई, बहरीन, ओमान, कतर, स्वाजीलैंड आदि देशों में राजतंत्र है। इन देशों में लोकतान्त्रिक संस्थाएं भी काम करती हैं। नेपाल में कुछ साल पहले तक राजतंत्र था, पर अब वहां लोकतंत्र है। दुनिया में 200 के आसपास देश हैं, जिनमें से तीस से चलिश के बीच ऐसे देश हैं, जो लोकतंत्र के दायरे से बाहर हैं या उनमें आंशिक लोकतंत्र है। जिन देशों में लोकतंत्र है भी उनमें भी पूरी तरह लोकतंत्र है या नहीं यह बहस का विषय है।  लोकतंत्र और गणतंत्र में क्या अंतर है? लोकतंत्र एक व्यवस्था का नाम है। यानी हम जब भी फैसले करें तब यथेष्ट लोगों की सहमति हो, हालांकि यह अनिवार्य नहीं, पर व्यावहारिक बात है की उसकी संवैधानिक व्यवस्था भी होनी चाहिए। जब शासन पद्धति पर यह लागू हो तो शासन व्यवस्था लोकतान्त्रिक होती है। इसमें हिस्सा लेने वाले या तो आम राय से फैसले करते हैं और यदि ऐसा न हो तो मत-विभाजन करते हैं। ये निर्णय सामान्य बहुम

हाइपरएसिडिटी क्या है? What is Hyper acidity in Hindi

हाइपरएसिडिटी क्या है? अगर आपको भूख काम लगती है, पेट खाली होने पर जलन होती है, जो छाती तक महसूस होती है, बार-बार खट्टे डकार आती है, पेट एवं छाती में दर्द होता है, आपका शौच सही तरीके से नहीं होता है, सिर में भारीपन रहता है और नींद नहीं आती है तो समझ लीजिए कि आपको हाइपरएसिडिटि से पीड़ित है। हाइपरएसिडिटि को अति अम्लता भी कहा जाता है। इसका प्रमुख कारण है अनियमित आहार, चाय-कॉफी एवं सॉफ्ट ड्रिंग्स का अधिक सेवन, तीखे-मसालेदार भोजन का सेवन या देर तक खाली पेट रहना, मांसाहारी भोजन का अधिक सेवन, भूख लाग्ने पर भोजन न कर चाय-कॉफी का सेवन करना, सोने का समय निर्धारित नहीं होना, मानसिक तनाव, फल-सब्जियों में कीटनाशकों का अधिक प्रयोग इत्यादि। उपचार :- इस रोग का उपचार बस इसके कारकों को दूर कर किया जा सकता है। नियमित समयानुसार भोजन ग्रहण करें। चाय-कॉफी और सॉफ्ट ड्रिंक्स का सेवन कम करें। तीखे व मसालेदार भोजन का सेवन बंद कर कर दें। इससे पीड़ित रोगी का अपना पेट खाली नहीं रखना चाहिए। थोड़े-थोड़े अंतराल में कुछ अच्छा कहते रहना चाहिए। भोजन को खूब चबा-चबा कर खाना चाहिए। खाली पेट में ठंडा दूध का सेवन बहुत फायदेमंद हो

मुफ्त में जन्म कुंडली और कुंडली मिलान करें

मुफ्त में जन्म कुंडली और कुंडली मिलान करें भारतीय ज्योतिषशास्त्र में कुंडली का काफी महत्व है। ज्योतिषिक धारणा के अनुसार बच्चे का जन्म होने पर कुंडली बनवाया जाता है और विवाह के मौके पर वर-बधू का कुंडली मिलान कराया जाता है। कुंडली बनवाने के लिए पहले जहां ज्योतिषाचर्या हस्तलिखित पद्धति उपयोग में लाते थे, वहीं अब यह कम कम्प्युटर जनित एप्लिकेशन के साथ किया जा सकता है। जहां ज्यादातर ऑनलाइन सॉफ्टवेयर शुल्क ले कर कुंडली निर्माण की सेवाएं देते हैं। वहीं कुछ ऐसे ऑनलाइन टूल्स भी हैं, जिनकी मदद से आप यह काम मुफ्त में कर सकते हैं। एस्ट्रोसेज ने ऐसा ही एक टूल बनाया है, जिसमें आप सम्पूर्ण कुंडली एक क्लिक पर तैयार कर सकते हैं और उसका प्रिंट भी ले सकते हैं।  ऐसे बनाएं ऑनलाइन कुंडली इसके लिए सबसे पहले आप वेबपेज http://hindikundli.com खोलें। यहाँ आप सबसे पहले यह चुनिए की आपको जन्म कुंडली बनानी है या कुंडली मिलान करना है। इसके बाद नाम, जन्म तारीख जन्म का समय और जन्म स्थल भरें और कुंडली तैयार करने के लिंक पर क्लिक करें। यहाँ आप अपनी जरूरत के अनुसार संक्षिप्त या विस्तृत कुंडली, चालित तालिका एवं चल

डायरिया क्या है और इससे कैसे बचें What is Diarrhea in hindi

यदि आपको दिन में तीन बार से अधिक पतला शौच हो तो यह डायरिया के लक्षण (Diarrhea ke lakchan)  होते हैं। यह बीमारी मुख्यतः रोटा वायरस के शरीर में प्रवेश से होता है। यह दो प्रकार का होता है - एक्यूट और क्रोनिक डायरिया।  डायरिया के कारक (Dairiya ke karak) :- डायरिया (Dayria) साधारणता दूषित पनि पीने से होता है। कई बार यह निम्नलिखित कारणों से भी होता है। 1. वायरल इन्फेक्शन के कारण 2. पेट में बैक्टीरिया के संक्रामण से 3. शरीर में पानी कि कमी से 4. आस-पास सफाई ठीक से न होने से डायरिया के लक्षण (Diarrhea ke laxan) :- दिन में लगातार तीन से अधिक बार पतला शौच आना डायरिया का मुख्य लक्षण है। यह साधारणता एक हफ्ते में ठीक हो जाता है। यह क्रोनिक डायरिया (Chronic Diarrhea) कहलाता है। समय पर इलाज न होने पर यह खतरनाक हो जाता है। यह ज़्यादातर बच्चों में होता है और इसमें मृत्यु का सबसे बड़ा कारण डिहाइड्रेशन होता है। पेट में तेज दर्द होना, पेट में मरोड़ होना, उल्टी आना, जल्दी जल्दी दस्त होना, बुखार होना, कमजोरी महसूस करना, आँखें धंस जाना इसके प्रमुख लक्षण हैं। डाइरिया का इलाज (Dairiya ka

पीडीएफ फाइल को ऑनलाइन एडिट कैसे करें?

पीडीएफ को ऑनलाइन एडिट कैसे करें? अक्सर ज्यादातर वेबसाइट्स आपको रिपोर्ट्स और फॉर्म डाउन्लोड के रूप में पीडीएफ यानी पोर्टेबल डोक्यूमेंट फोरमेट में उपलब्ध कराती है। आधार कार्ड, वेकेन्सी फॉर्म आदि भी आपको इंटरनेट पर पीडीएफ के रूप में मिलते हैं। पीडीएफ का फायदा यह है की इसे किसी भी कम्प्युटर में फॉन्ट और स्टाइल अलग होने पर भी एकरूपता के साथ खोला जा सकता है यानी इसका फोरमेट हमेशा एक जैसा बना रहता है। वहीं पीडीएफ का नुकसान यह है की आप सीधे ही इसे वर्ड या दूसरे डोक्यूमेंट्स की तरह एडिट नहीं कर सकते। यदि आपको इसमें थोड़ा करेक्शन करना है, तो आपको सामान्य तरीके से ऐसा करने की सुविधा नहीं मिलती है। अब इंटरनेट पर ऐसे ऑनलाइन टूल्स भी उपलब्ध हैं, जो आसानी से किसी भी पीडीएफ फाइल को एडिट करने की सुविधा प्रदान करते हैं। आप एक बार ट्राई करके देखिए।  ऐसे करे पीडीएफ को एडिट इसके लिए सबसे पहले आप यह वेब पेज www.pdfescape.com ओपन करें जहां एडिट योर पीडीएफ नाउ का ऑप्शन मिलेगा। आप जैसे ही इस पर क्लिक करेंगे, तो यह आपसे उस पीडीएफ फाइल की लोकेशन पूछेगा, जिसे आप एडिट करना चाहते हैं। अब आप कम्प्युटर