मुफ्त में जन्म कुंडली और कुंडली मिलान करें
भारतीय ज्योतिषशास्त्र में कुंडली का काफी महत्व है। ज्योतिषिक धारणा के अनुसार बच्चे का जन्म होने पर कुंडली बनवाया जाता है और विवाह के मौके पर वर-बधू का कुंडली मिलान कराया जाता है। कुंडली बनवाने के लिए पहले जहां ज्योतिषाचर्या हस्तलिखित पद्धति उपयोग में लाते थे, वहीं अब यह कम कम्प्युटर जनित एप्लिकेशन के साथ किया जा सकता है। जहां ज्यादातर ऑनलाइन सॉफ्टवेयर शुल्क ले कर कुंडली निर्माण की सेवाएं देते हैं। वहीं कुछ ऐसे ऑनलाइन टूल्स भी हैं, जिनकी मदद से आप यह काम मुफ्त में कर सकते हैं। एस्ट्रोसेज ने ऐसा ही एक टूल बनाया है, जिसमें आप सम्पूर्ण कुंडली एक क्लिक पर तैयार कर सकते हैं और उसका प्रिंट भी ले सकते हैं।
ऐसे बनाएं ऑनलाइन कुंडली
इसके लिए सबसे पहले आप वेबपेज http://hindikundli.com खोलें। यहाँ आप सबसे पहले यह चुनिए की आपको जन्म कुंडली बनानी है या कुंडली मिलान करना है। इसके बाद नाम, जन्म तारीख जन्म का समय और जन्म स्थल भरें और कुंडली तैयार करने के लिंक पर क्लिक करें। यहाँ आप अपनी जरूरत के अनुसार संक्षिप्त या विस्तृत कुंडली, चालित तालिका एवं चलित चक्र, दशा, आज का गोचर एवं सामान्य भविष्यफल आदि की जानकारी भी प्राप्त कर सकते है। आप यहां से 50 पृष्ठों की कुंडली पीडीएफ़ फोरमेट में डाउनलोड कर सकते हैं।
Tag: muft mey janam kundli aur kundli milan?
Tag: muft mey janam kundli aur kundli milan?