सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

एंड्रॉयड ओपेरेटिंग सिस्टम क्या है? What is Android Operating System in hindi?

दुनिया का सर्वाधिक लोकप्रिय ओपेरेटिंग सिस्टम (Operating System) जो आपके स्मार्ट फोन, टेबलेट, टीवी, डिजिटल कैमरा, घड़ी, कार आदि में प्रयोग किया जाता है।
Android Operating System

आज स्मार्टफोन (Smartphone) का जमाना है। यह प्रत्येक व्यक्ति की जरूरत बन गई है। हमे जो ऊपर से दिखाई देता है वह स्मार्ट फोन का हार्डवेयर (Hardware) होता है तथा उस फोन को एक निर्धारित सॉफ्टवेर के द्वारा चलाया जाता है जिसे हम ऑपरेटिंग सिस्टम (Operating system) कहते हैं। एंड्रॉयड (Android) भी लिनेक्स पर आधारित टच स्क्रीन स्मार्ट फोन (Touch screen smartphone) और टेबलेट (Tablet) पर काम करने वाला दुनिया में सबसे प्रचलित ओपेरेटिंग सिस्टम है जिसकी मदद से ही हम स्मार्ट फोन का प्रयोग अपने दैनिक जीवन में कर पाते हैं। आज यह ओपेरेटिंग सिस्टम मोबाइल फोन के अलावा टीवी, डिजिटल कैमरा, गेम कंसोल, कार, कलाई घड़ी आदि में भी उपलब्ध है। 

'एंड्रॉयड इनकोर्पोरेटेड - Android Inc.' की स्थापना अक्तूबर 2003 में एंडी रूबिन (Andy Rubin), रिच माइनर (Rich Miner), निक सेयर्स (Nick Sears) और क्रिस व्हाइट (Chris White) ने की थी। शुरुआती दिनों में इन चारों ने मिल कर डिजिटल कैमरा के लिए ओपेरेटिंग सिस्टम बनाने का कार्य शुरू किया था परंतु बाद में ये मोबाइल फोन के लिए ओपेरेटिंग सिस्टम के कार्य में लग गये। इनके पास पैसे की बहुत तंगी थी जिसके कारण इन्हें उधर भी लेना पड़ा। इनके ओपेरेटिंग सिस्टम की उपयोगिता तथा भविष्य में इसकी मांग को देखते हुए इंटरनेट का बादशाह गूगल ने 17 अगस्त, 2005 को इसे खरीद लिया। 

गूगल ने 23 सितम्बर, 2008 को एंड्रॉयड ओपेरेटिंग सिस्टम का पहला संस्करण एंड्रॉयड (अल्फा) 1.0 रिलीज किया। इसके बाद 9 फरवरी, 2009 को एंड्रॉयड (बीटा) रिलीज किया गया। इसके बाद रिलीज होने वाले सारे संस्करण  अल्फ़ाबाइटिक ऑर्डर पर मिठाइयों के नाम पर रखे गये है। वे इस तरह हैं - कपकेक (Cupcake), डोनट (Donut , एक्लेयर (Eclair), फ्रोंयो (Froyo), जिंजरब्रैड (Gingerbread), हनीकोम्ब (Honeycomb), आइसक्रीम सैंडविच (Ice Cream Sandwich), जैलीबीन (Jelly Bean), किटकैट (KitKat), लॉलीपोंप (Lollipop), मार्शमॉलो (Marshmallow) और नौगट (Nougat) है। 
वैसे तो गूगल के सभी एप्लिकेशन जैसे गूगल सर्च, गूगल मैप, यूट्यूब आदि दूसरे ओपेरेटिंग सिस्टम वाले मोबाइल फोन में भी चलते हैं पर एंड्रॉयड ओपेरेटिंग सिस्टम (Android Operating System) में यह बेहतर तरीके से चलते हैं। एंड्रॉयड सॉफ्टवेयर (Android Software) एक 'ओपेन सोर्स' सॉफ्टवेयर है जिसके लिए कोई भी एप्प बना सकता है। दरअसल, गूगल स्मार्ट फोन कंपनियों के लिए सॉफ्टवेयर बना कर उन्हें मुहैया करती है जिसे स्मार्ट फोन कंपनियाँ अपने फोन के अनुसार आवश्यक बदलाव करने के बाद आप तक पहुँचती है। इसलिए जब भी गूगल एंड्रॉयड का कोई नया वर्जन रिलीज करती है तो वह पहले इन स्मार्ट फोन कंपनियों तक पहले आता है जिसे बाद में आवश्यक बदलाव करने के बाद कंपनियाँ अपने उपभोगता तक पहुँचती है। 


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दुनिया के किन देशों में लोकतंत्र नहीं है?

दुनिया के किन देशों में लोकतंत्र नहीं है? घाना, म्यांमार और वेटिकन सिटी किसी न किसी रूप में लोकतंत्र की परिधि से बाहर के देश हैं। इसके अलावा सऊदी अरब, जार्डन, मोरक्को, भूटान, ब्रूनेई, कुवैत, यूएई, बहरीन, ओमान, कतर, स्वाजीलैंड आदि देशों में राजतंत्र है। इन देशों में लोकतान्त्रिक संस्थाएं भी काम करती हैं। नेपाल में कुछ साल पहले तक राजतंत्र था, पर अब वहां लोकतंत्र है। दुनिया में 200 के आसपास देश हैं, जिनमें से तीस से चलिश के बीच ऐसे देश हैं, जो लोकतंत्र के दायरे से बाहर हैं या उनमें आंशिक लोकतंत्र है। जिन देशों में लोकतंत्र है भी उनमें भी पूरी तरह लोकतंत्र है या नहीं यह बहस का विषय है।  लोकतंत्र और गणतंत्र में क्या अंतर है? लोकतंत्र एक व्यवस्था का नाम है। यानी हम जब भी फैसले करें तब यथेष्ट लोगों की सहमति हो, हालांकि यह अनिवार्य नहीं, पर व्यावहारिक बात है की उसकी संवैधानिक व्यवस्था भी होनी चाहिए। जब शासन पद्धति पर यह लागू हो तो शासन व्यवस्था लोकतान्त्रिक होती है। इसमें हिस्सा लेने वाले या तो आम राय से फैसले करते हैं और यदि ऐसा न हो तो मत-विभाजन करते हैं। ये निर्णय सामान्य बहुम

हाइपरएसिडिटी क्या है? What is Hyper acidity in Hindi

हाइपरएसिडिटी क्या है? अगर आपको भूख काम लगती है, पेट खाली होने पर जलन होती है, जो छाती तक महसूस होती है, बार-बार खट्टे डकार आती है, पेट एवं छाती में दर्द होता है, आपका शौच सही तरीके से नहीं होता है, सिर में भारीपन रहता है और नींद नहीं आती है तो समझ लीजिए कि आपको हाइपरएसिडिटि से पीड़ित है। हाइपरएसिडिटि को अति अम्लता भी कहा जाता है। इसका प्रमुख कारण है अनियमित आहार, चाय-कॉफी एवं सॉफ्ट ड्रिंग्स का अधिक सेवन, तीखे-मसालेदार भोजन का सेवन या देर तक खाली पेट रहना, मांसाहारी भोजन का अधिक सेवन, भूख लाग्ने पर भोजन न कर चाय-कॉफी का सेवन करना, सोने का समय निर्धारित नहीं होना, मानसिक तनाव, फल-सब्जियों में कीटनाशकों का अधिक प्रयोग इत्यादि। उपचार :- इस रोग का उपचार बस इसके कारकों को दूर कर किया जा सकता है। नियमित समयानुसार भोजन ग्रहण करें। चाय-कॉफी और सॉफ्ट ड्रिंक्स का सेवन कम करें। तीखे व मसालेदार भोजन का सेवन बंद कर कर दें। इससे पीड़ित रोगी का अपना पेट खाली नहीं रखना चाहिए। थोड़े-थोड़े अंतराल में कुछ अच्छा कहते रहना चाहिए। भोजन को खूब चबा-चबा कर खाना चाहिए। खाली पेट में ठंडा दूध का सेवन बहुत फायदेमंद हो

मुफ्त में जन्म कुंडली और कुंडली मिलान करें

मुफ्त में जन्म कुंडली और कुंडली मिलान करें भारतीय ज्योतिषशास्त्र में कुंडली का काफी महत्व है। ज्योतिषिक धारणा के अनुसार बच्चे का जन्म होने पर कुंडली बनवाया जाता है और विवाह के मौके पर वर-बधू का कुंडली मिलान कराया जाता है। कुंडली बनवाने के लिए पहले जहां ज्योतिषाचर्या हस्तलिखित पद्धति उपयोग में लाते थे, वहीं अब यह कम कम्प्युटर जनित एप्लिकेशन के साथ किया जा सकता है। जहां ज्यादातर ऑनलाइन सॉफ्टवेयर शुल्क ले कर कुंडली निर्माण की सेवाएं देते हैं। वहीं कुछ ऐसे ऑनलाइन टूल्स भी हैं, जिनकी मदद से आप यह काम मुफ्त में कर सकते हैं। एस्ट्रोसेज ने ऐसा ही एक टूल बनाया है, जिसमें आप सम्पूर्ण कुंडली एक क्लिक पर तैयार कर सकते हैं और उसका प्रिंट भी ले सकते हैं।  ऐसे बनाएं ऑनलाइन कुंडली इसके लिए सबसे पहले आप वेबपेज http://hindikundli.com खोलें। यहाँ आप सबसे पहले यह चुनिए की आपको जन्म कुंडली बनानी है या कुंडली मिलान करना है। इसके बाद नाम, जन्म तारीख जन्म का समय और जन्म स्थल भरें और कुंडली तैयार करने के लिंक पर क्लिक करें। यहाँ आप अपनी जरूरत के अनुसार संक्षिप्त या विस्तृत कुंडली, चालित तालिका एवं चल

डायरिया क्या है और इससे कैसे बचें What is Diarrhea in hindi

यदि आपको दिन में तीन बार से अधिक पतला शौच हो तो यह डायरिया के लक्षण (Diarrhea ke lakchan)  होते हैं। यह बीमारी मुख्यतः रोटा वायरस के शरीर में प्रवेश से होता है। यह दो प्रकार का होता है - एक्यूट और क्रोनिक डायरिया।  डायरिया के कारक (Dairiya ke karak) :- डायरिया (Dayria) साधारणता दूषित पनि पीने से होता है। कई बार यह निम्नलिखित कारणों से भी होता है। 1. वायरल इन्फेक्शन के कारण 2. पेट में बैक्टीरिया के संक्रामण से 3. शरीर में पानी कि कमी से 4. आस-पास सफाई ठीक से न होने से डायरिया के लक्षण (Diarrhea ke laxan) :- दिन में लगातार तीन से अधिक बार पतला शौच आना डायरिया का मुख्य लक्षण है। यह साधारणता एक हफ्ते में ठीक हो जाता है। यह क्रोनिक डायरिया (Chronic Diarrhea) कहलाता है। समय पर इलाज न होने पर यह खतरनाक हो जाता है। यह ज़्यादातर बच्चों में होता है और इसमें मृत्यु का सबसे बड़ा कारण डिहाइड्रेशन होता है। पेट में तेज दर्द होना, पेट में मरोड़ होना, उल्टी आना, जल्दी जल्दी दस्त होना, बुखार होना, कमजोरी महसूस करना, आँखें धंस जाना इसके प्रमुख लक्षण हैं। डाइरिया का इलाज (Dairiya ka

पीडीएफ फाइल को ऑनलाइन एडिट कैसे करें?

पीडीएफ को ऑनलाइन एडिट कैसे करें? अक्सर ज्यादातर वेबसाइट्स आपको रिपोर्ट्स और फॉर्म डाउन्लोड के रूप में पीडीएफ यानी पोर्टेबल डोक्यूमेंट फोरमेट में उपलब्ध कराती है। आधार कार्ड, वेकेन्सी फॉर्म आदि भी आपको इंटरनेट पर पीडीएफ के रूप में मिलते हैं। पीडीएफ का फायदा यह है की इसे किसी भी कम्प्युटर में फॉन्ट और स्टाइल अलग होने पर भी एकरूपता के साथ खोला जा सकता है यानी इसका फोरमेट हमेशा एक जैसा बना रहता है। वहीं पीडीएफ का नुकसान यह है की आप सीधे ही इसे वर्ड या दूसरे डोक्यूमेंट्स की तरह एडिट नहीं कर सकते। यदि आपको इसमें थोड़ा करेक्शन करना है, तो आपको सामान्य तरीके से ऐसा करने की सुविधा नहीं मिलती है। अब इंटरनेट पर ऐसे ऑनलाइन टूल्स भी उपलब्ध हैं, जो आसानी से किसी भी पीडीएफ फाइल को एडिट करने की सुविधा प्रदान करते हैं। आप एक बार ट्राई करके देखिए।  ऐसे करे पीडीएफ को एडिट इसके लिए सबसे पहले आप यह वेब पेज www.pdfescape.com ओपन करें जहां एडिट योर पीडीएफ नाउ का ऑप्शन मिलेगा। आप जैसे ही इस पर क्लिक करेंगे, तो यह आपसे उस पीडीएफ फाइल की लोकेशन पूछेगा, जिसे आप एडिट करना चाहते हैं। अब आप कम्प्युटर