सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

5G तकनीक क्या है तथा इसके क्या फायदे हैं? What is 5G Technology and its benefits in hindi


जरा सोचिये कि आपके शहर कि सभी कारें एक-दूसरे से और केन्द्रीय यातायात प्रणाली के साथ संवाद कर रही है और आपस में निर्णय ले रहे है कि अपने गन्तब्य स्थान तक पहुँचने में कौन सा मार्ग सबसे अच्छा होगा। यह सुनना जादुई लगता है परंतु एक शक्तिशाली इंटरनेट ऑफ थिंग्स (IoT) प्रणाली के दायरे में संभव है। इसी तरह स्मार्ट शहरों कि अवधारणा IoT प्रणाली के कार्यान्वयन पर निर्भर करता है जहां उपकरण आपस में संवाद कर सकेंगे एवं सहज और सार्थक तरीके से डेटा साझा कर सकेंगे। इस स्तर पर IoT  प्रणाली को हर सेकेंड कम विलम्बता में बड़ी मात्रा में डेटा के संचरण (transmission) कि आवश्यकता होती है जिसे 5G नेटवर्क पूरा कर सकता है। 
5G Technology in hindi

5G तकनीक क्या है?
5G वायर्लेस नेटवर्क न केवल तेज डेटा स्पीड, कम विलम्बता तथा अधिक कनेक्शन घनत्व का वादा करता है बल्कि इसका उपयोग स्मार्टफोन, स्मार्ट वॉच, इंटरनेट ऑफ थिंग्स उपकरण, सेल्फ ड्राइविंग कार और अन्य छोटे-छोटे डिवाइस पर किया जा सकता है। 

5जी नेटवर्क उच्च फ्रिक्वेंसी का उपयोग करेगा जिससे पिछले पीढ़ी से तेज डेटा स्पीड तथा कम विलम्बता प्राप्त करेगा। अर्थात 5G नेटवर्क कि स्पीड अधिकतम लगभग 20Gbps तक की हो जाएगी तथा विलम्बता मात्र 1 मिलीसेकेंड रह जाएगा। 

वर्तमान में 5G नेटवर्क कि सेवा कि शुरुआत विश्व के कुछ देशों, अमेरिका, ब्रिटेन, चीन आदि के चुनिंदे शहरों में हो चुका है। शुरुआती दौर में इन शहरों में 5G का स्पीड 4G LTE से अधिक है पर कुछ चुनिंदे स्मार्टफोन में अधिकतम स्पीड 5Gbps तक ही है। नेटवर्क विस्तार के साथ भविष्य में इसके स्पीड में बढ़ोत्तरी कि पूरी संभावना है।

पिछली पीढ़ी का नेटवर्क केवल मानव-केन्द्रित संचार के लिए कनेक्टिविटी प्रदान करता है लेकिन 5जी नेटवर्क मशीन-केन्द्रित संचार भी प्रदान करता है जो IoT  के नये युग का आगाज कराता है। यह अत्यधिक विश्वसनीय कनेक्शन प्रदान करेगा जो स्वचालित वाहन, वर्चुवल रियालिटि, टेली मेडिसिन, रिमोट सर्जरी, स्मार्ट परिवाहन, स्मार्ट कृषि, घर एवं ईमारत का ऊर्जा प्रबंधन इत्यादि नये सेवाएँ सार्थक हो सकते हैं। 

इस तकनीक के द्वारा हम घरेलू और औद्योगिक स्वचलन प्रणाली में जबरदस्त उछाल देख सकेंगे। यह हजारों नई उत्पाद, तकनीक तथा सेवाओं के आविष्कार को प्रोत्साहित करेगा जो उत्पादन को बढ़ाएगा तथा नए उद्योगों एवं रोजगार उत्पन करेगा। 

भारत में कब तक शुरू हो पाएगा 5G नेटवर्क 

भारत अभी-अभी देशव्यापी 4जी नेटवर्क का कार्यान्वयन कर पाया है अतः यह कहना अभी मुश्किल है कि 5जी कि शुरुआत कब तक हो पाएगा। 5जी नेटवर्क के कार्यान्वयन के लिए संबन्धित मंत्रालय कार्य कर रही है तथा अभी हम इसके कार्यान्वयन के शुरुआती दौर में ही हैं। भारत सरकार ने 5जी के व्यावसायिक शुरुआत के लिए स्टैंडफोर्ड यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर ए जे पोलराज कि अध्यक्षता में हाई लेवल 5जी फॉरम का गठन किया था जिसने इस संबंध में रोड मैप तैयार कर सरकार को सौंप दिया है। 

टेलीकॉम मंत्री श्री रवि शंकर प्रसाद के अनुसार भारत में 5जी स्पेक्ट्रम कि निलामी कि प्रक्रिया इस साल के अन्त तक या 2020 के शुरुआत में पूरा कर लिया जाएगा। 

वर्तमान स्थिति से यह अनुमान लगाया जा सकता है कि वर्ष 2020 में यदि 5जी का ट्राइल शुरू होता है तो इसकी व्यावसायिक शुरुआत 2022 तक हो पाएगा। इसके लिए आधारभूत संरचना का निर्माण करना पड़ेगा। 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दुनिया के किन देशों में लोकतंत्र नहीं है?

दुनिया के किन देशों में लोकतंत्र नहीं है? घाना, म्यांमार और वेटिकन सिटी किसी न किसी रूप में लोकतंत्र की परिधि से बाहर के देश हैं। इसके अलावा सऊदी अरब, जार्डन, मोरक्को, भूटान, ब्रूनेई, कुवैत, यूएई, बहरीन, ओमान, कतर, स्वाजीलैंड आदि देशों में राजतंत्र है। इन देशों में लोकतान्त्रिक संस्थाएं भी काम करती हैं। नेपाल में कुछ साल पहले तक राजतंत्र था, पर अब वहां लोकतंत्र है। दुनिया में 200 के आसपास देश हैं, जिनमें से तीस से चलिश के बीच ऐसे देश हैं, जो लोकतंत्र के दायरे से बाहर हैं या उनमें आंशिक लोकतंत्र है। जिन देशों में लोकतंत्र है भी उनमें भी पूरी तरह लोकतंत्र है या नहीं यह बहस का विषय है।  लोकतंत्र और गणतंत्र में क्या अंतर है? लोकतंत्र एक व्यवस्था का नाम है। यानी हम जब भी फैसले करें तब यथेष्ट लोगों की सहमति हो, हालांकि यह अनिवार्य नहीं, पर व्यावहारिक बात है की उसकी संवैधानिक व्यवस्था भी होनी चाहिए। जब शासन पद्धति पर यह लागू हो तो शासन व्यवस्था लोकतान्त्रिक होती है। इसमें हिस्सा लेने वाले या तो आम राय से फैसले करते हैं और यदि ऐसा न हो तो मत-विभाजन करते हैं। ये निर्णय सामान्य बहुम

हाइपरएसिडिटी क्या है? What is Hyper acidity in Hindi

हाइपरएसिडिटी क्या है? अगर आपको भूख काम लगती है, पेट खाली होने पर जलन होती है, जो छाती तक महसूस होती है, बार-बार खट्टे डकार आती है, पेट एवं छाती में दर्द होता है, आपका शौच सही तरीके से नहीं होता है, सिर में भारीपन रहता है और नींद नहीं आती है तो समझ लीजिए कि आपको हाइपरएसिडिटि से पीड़ित है। हाइपरएसिडिटि को अति अम्लता भी कहा जाता है। इसका प्रमुख कारण है अनियमित आहार, चाय-कॉफी एवं सॉफ्ट ड्रिंग्स का अधिक सेवन, तीखे-मसालेदार भोजन का सेवन या देर तक खाली पेट रहना, मांसाहारी भोजन का अधिक सेवन, भूख लाग्ने पर भोजन न कर चाय-कॉफी का सेवन करना, सोने का समय निर्धारित नहीं होना, मानसिक तनाव, फल-सब्जियों में कीटनाशकों का अधिक प्रयोग इत्यादि। उपचार :- इस रोग का उपचार बस इसके कारकों को दूर कर किया जा सकता है। नियमित समयानुसार भोजन ग्रहण करें। चाय-कॉफी और सॉफ्ट ड्रिंक्स का सेवन कम करें। तीखे व मसालेदार भोजन का सेवन बंद कर कर दें। इससे पीड़ित रोगी का अपना पेट खाली नहीं रखना चाहिए। थोड़े-थोड़े अंतराल में कुछ अच्छा कहते रहना चाहिए। भोजन को खूब चबा-चबा कर खाना चाहिए। खाली पेट में ठंडा दूध का सेवन बहुत फायदेमंद हो

मुफ्त में जन्म कुंडली और कुंडली मिलान करें

मुफ्त में जन्म कुंडली और कुंडली मिलान करें भारतीय ज्योतिषशास्त्र में कुंडली का काफी महत्व है। ज्योतिषिक धारणा के अनुसार बच्चे का जन्म होने पर कुंडली बनवाया जाता है और विवाह के मौके पर वर-बधू का कुंडली मिलान कराया जाता है। कुंडली बनवाने के लिए पहले जहां ज्योतिषाचर्या हस्तलिखित पद्धति उपयोग में लाते थे, वहीं अब यह कम कम्प्युटर जनित एप्लिकेशन के साथ किया जा सकता है। जहां ज्यादातर ऑनलाइन सॉफ्टवेयर शुल्क ले कर कुंडली निर्माण की सेवाएं देते हैं। वहीं कुछ ऐसे ऑनलाइन टूल्स भी हैं, जिनकी मदद से आप यह काम मुफ्त में कर सकते हैं। एस्ट्रोसेज ने ऐसा ही एक टूल बनाया है, जिसमें आप सम्पूर्ण कुंडली एक क्लिक पर तैयार कर सकते हैं और उसका प्रिंट भी ले सकते हैं।  ऐसे बनाएं ऑनलाइन कुंडली इसके लिए सबसे पहले आप वेबपेज http://hindikundli.com खोलें। यहाँ आप सबसे पहले यह चुनिए की आपको जन्म कुंडली बनानी है या कुंडली मिलान करना है। इसके बाद नाम, जन्म तारीख जन्म का समय और जन्म स्थल भरें और कुंडली तैयार करने के लिंक पर क्लिक करें। यहाँ आप अपनी जरूरत के अनुसार संक्षिप्त या विस्तृत कुंडली, चालित तालिका एवं चल

डायरिया क्या है और इससे कैसे बचें What is Diarrhea in hindi

यदि आपको दिन में तीन बार से अधिक पतला शौच हो तो यह डायरिया के लक्षण (Diarrhea ke lakchan)  होते हैं। यह बीमारी मुख्यतः रोटा वायरस के शरीर में प्रवेश से होता है। यह दो प्रकार का होता है - एक्यूट और क्रोनिक डायरिया।  डायरिया के कारक (Dairiya ke karak) :- डायरिया (Dayria) साधारणता दूषित पनि पीने से होता है। कई बार यह निम्नलिखित कारणों से भी होता है। 1. वायरल इन्फेक्शन के कारण 2. पेट में बैक्टीरिया के संक्रामण से 3. शरीर में पानी कि कमी से 4. आस-पास सफाई ठीक से न होने से डायरिया के लक्षण (Diarrhea ke laxan) :- दिन में लगातार तीन से अधिक बार पतला शौच आना डायरिया का मुख्य लक्षण है। यह साधारणता एक हफ्ते में ठीक हो जाता है। यह क्रोनिक डायरिया (Chronic Diarrhea) कहलाता है। समय पर इलाज न होने पर यह खतरनाक हो जाता है। यह ज़्यादातर बच्चों में होता है और इसमें मृत्यु का सबसे बड़ा कारण डिहाइड्रेशन होता है। पेट में तेज दर्द होना, पेट में मरोड़ होना, उल्टी आना, जल्दी जल्दी दस्त होना, बुखार होना, कमजोरी महसूस करना, आँखें धंस जाना इसके प्रमुख लक्षण हैं। डाइरिया का इलाज (Dairiya ka

पीडीएफ फाइल को ऑनलाइन एडिट कैसे करें?

पीडीएफ को ऑनलाइन एडिट कैसे करें? अक्सर ज्यादातर वेबसाइट्स आपको रिपोर्ट्स और फॉर्म डाउन्लोड के रूप में पीडीएफ यानी पोर्टेबल डोक्यूमेंट फोरमेट में उपलब्ध कराती है। आधार कार्ड, वेकेन्सी फॉर्म आदि भी आपको इंटरनेट पर पीडीएफ के रूप में मिलते हैं। पीडीएफ का फायदा यह है की इसे किसी भी कम्प्युटर में फॉन्ट और स्टाइल अलग होने पर भी एकरूपता के साथ खोला जा सकता है यानी इसका फोरमेट हमेशा एक जैसा बना रहता है। वहीं पीडीएफ का नुकसान यह है की आप सीधे ही इसे वर्ड या दूसरे डोक्यूमेंट्स की तरह एडिट नहीं कर सकते। यदि आपको इसमें थोड़ा करेक्शन करना है, तो आपको सामान्य तरीके से ऐसा करने की सुविधा नहीं मिलती है। अब इंटरनेट पर ऐसे ऑनलाइन टूल्स भी उपलब्ध हैं, जो आसानी से किसी भी पीडीएफ फाइल को एडिट करने की सुविधा प्रदान करते हैं। आप एक बार ट्राई करके देखिए।  ऐसे करे पीडीएफ को एडिट इसके लिए सबसे पहले आप यह वेब पेज www.pdfescape.com ओपन करें जहां एडिट योर पीडीएफ नाउ का ऑप्शन मिलेगा। आप जैसे ही इस पर क्लिक करेंगे, तो यह आपसे उस पीडीएफ फाइल की लोकेशन पूछेगा, जिसे आप एडिट करना चाहते हैं। अब आप कम्प्युटर