इंटरनेट ऑफ थिंग्स IoT क्या है? एक ऐसा कम्प्यूटिंग अवधारणा है जहां लाखों इलेक्ट्रोनिक उपकरण न केवल हाई स्पीड इंटरनेट नेटवर्क की मदद से एक दूसरे से जुड़ पाएंगे बल्कि एक दूसरे से संवाद भी करेंगे तथा खुद-ब-खुद निर्णय लेने के योग्य भी हो जाएंगे। सभी उपकरण बिना स्क्रीन का एक छोटा कम्प्युटर होगा। ये सभी उपकरण स्वयम अपना संचालन करेंगे तथा दूसरे उपकरणों को भी निर्देश दे सकेंगे। यह कैसे काम करेगा तथा इंटरनेट ऑफ थिंग्स के क्या फायदे है, यह हमारे जीवन में क्या बदलाव लाएगा? यह जानने के लिए जरा सोचिए कि आपके घर में जो फ्रिज है वह अपने अंदर देख सकता है तथा यह पता लगा सकता है कि उसके अंदर क्या-क्या रखा है। वह साथ ही साथ यह गणना कर सकता है की कौन सा समान खत्म होने वाला है या खत्म हो गया है। इतना ही नहीं, गणना करने के उपरांत यह निर्णय ले सकता है की किस सामान कि जरूरत आगे पड़ेगी और फ्रिज स्वयम ही उन सामानों का ऑर्डर किसी स्टोर को दे देता है। इसी तरह हमारे दैनिक जीवन के अन्य कार्य जैसे सिक्यूरिटी कैमरे की मदद से अपने आप गेट का खुल जाना, वाहनों का अपने-आप रास्तों में चलना, दूर-दराज के क्ष...