सनटैन के लिए क्या करे घरेलू उपाय
5. एलोवेरा जेल रोज प्रभावित त्वचा पर लगाएँ। एक हफ्ते के भीतर ही त्वचा का रंग साफ लगेगा।
गर्मी के दिनों में सनटैन (Sun Tan) एक आम समस्या है। वैसे तो सन टैन द्वारा काले एवं लाल हुए त्वचा की रंगत तो वापस लौटना मुश्किल होता है। यहाँ कुछ घरेलू नुस्खे दिये जा रहे है जिसे आप सन टैन में लिए प्रयोग कर सकते है।
1. दही त्वचा को ठंडक देता है। यह त्वचा की लाली को कम करता है और त्वचा के छिद्रों द खोलता है। नहाने से पहले रोजाना अपनी त्वचा में दही लगाएँ। दही के सुख जाने के बाद स्नान करें।
2. एक कच्चा आलू का छिलका उतार कर इसे पीस लें। इसे प्रभावित हाथ, पैर एवं चेहरे की त्वचा पर लगा कर आधी घंटे तक सूखने दें। इसके बाद त्वचा को ताजे पनि से धो लें।
3. बेसन को पनि में मिलाएँ और प्रभावित त्वचा पर लेप की तरह लगाएँ। 20 मिनट बाद इसे पानी से धो लें। इस लेप में थोड़ा नींबू का रस और दही भी मिला सकते है।
4. नींबू के रस में चीनी मिला कर प्रभावित त्वचा पर लगा कर छोड़ दें। सूखने के बाद इसे ताजे पानी से धो लें।
6. एक कटोरी में कच्चे दूध में थोड़ी मात्रा में दही और नींबू का रस मिलाएँ। इसे त्वचा पर लगा कर सूखने के लिए छोड़ दें, फिर पानी से धो लें।
7. ओटमील पाउडर और छाछ मिलकर पेस्ट बना लें और इसे प्रभावित त्वचा पर लगाएँ। पेस्ट को 20 मिनट तक छोड़े, फिर पानी से धो लें।
Tag: Home remedies for sun ten. Treatment of Sun Ten in hindi. Sunten ke gharelu upay ya nuskhe.