सीसीटीवी कैमरा सावधानी एवं सुरक्षा के तौर पर इस्तेमाल किया जाने वाला एक उपकरण होता है जिसका पूरा नाम होता है क्लोज सर्किट टीवी, जो किसी भी कैमरे से रिकॉर्ड हुई किसी भी चीज को देखने के लिए एक सर्किट के जरिये दर्शक तक पहुँचाया जाता है।
सीसीटीवी कैमरे के प्रकार (Types of CCTV)
हिडेन कैमरा (Hidden Camera)
यह बॉक्स की तरह होता है। इसमें एक छोर पर लेंस के साथ आयताकार यूनिट होता है। इसका इस्तेमाल रिटेल दुकानों में ज्यादा किया जाता है। बॉक्स होने के कारण सुरक्षा कि दृष्टि से इसका इस्तेमाल ज्यादा होता है।
आईटी कैमरा (IT Camera)
यह डिजिटल कैमरा होता है। इसकी गुणवत्ता अन्य एनालॉग कैमरा से 20 गुना ज्यादा होता है। इसका इस्तेमाल सभी जगहों पर होता है।
बुलेट कैमरा (Bullet Camera)
यह कैमरा ट्यूब की तरह होता है। इसमें सिल्वर या एल्युमिनियम शेप के कवर में लेंस होता है। इससे रिकॉर्डिंग यूनिट जुड़ा होता है। छोटा आकर होने के कारण इसे आसानी से बहार के दीवारों में लगाया जा सकता है। इसमें खासियत यह है की यह अँधेरे में भी रिकॉर्डिंग कर सकता है।
डोम कैमरा (Dome Camera)
इस तरह का कैमरा आसानी से घरों में लगाया जा सकता है। वर्तमान में अधिकतर लोग इसका ही इस्तेमाल करते है। जल्दी यह सबकी नजर में भी नहीं आता है।
पीटीजेड कैमरा (PTZ Camera)
इंफ्रारेड कैमरा (Infrared Camera)
डिस्क्रीट कैमरा (Discrete Camera)
360 डिग्री विजन कैमरा (360 Degree Vision Camera)