उस्मानिया जनरल हॉस्पिटल, अफजलगंज, हैदराबाद Osmania General Hospital, Afzal Ganj, Hyderabad, Telangana
उस्मानिया हॉस्पिटल (Osmania General Hospital) करीब 150 साल पुराना है। चिकित्सा के मामले में यह सभी तरह के अत्याधुनिक उपकरणों (Modern equipment) से लैस है। कम खर्च में यहां बेहतरीन इलाज की सुबिधा है। हड्डी रोगो के उपचार में यह हॉस्पिटल अग्रणी रहा है।
तेलंगाना के अफजलगंज स्थित उस्मानिया जनरल हॉस्पिटल भारत के सबसे पुराने हॉस्पिटल्स में से एक है। इस अस्पताल का नाम तेलंगाना के सबसे बडे हॉस्पिटल में शुमार किया जाता है। अस्पताल 1846 से ही अस्तित्व में है। आधुनिक हॉस्पिटल की स्थापना 1940 में हुई और निर्माण कार्य 1919 मैं पूरा हुआ। इस अस्पताल की स्थापना जरूरतमंद लोगों को मुफ्त में बेहतर इलाज उपलब्ध कराने के उद्देश्य से की गयी थी। हैदराबाद के निजाम उस्मान अली खान ने इसका निर्माण करवाया था। उन्हीं के नाम पर इस अस्पताल का नामंकरण किया गया है। यह अस्पताल पारंपरिक इंडो-अरबी कारीगरी का बेहतरीन उदाहरण है। इसे ऐतिहासिक धरोहरों की लिस्ट में भी शामिल किया गया है। लगभग 150 साल पुरानी इसकी इमारत और परिसर मुसी नदी के किनरे लगभग 26 .5 एकड़ के क्षेत्र में फैला हुआ है। इस अस्पताल में हर साल लगभग 8.5 लाख लोगों का इलाज किया जाता है। तेलंगाना सरकार द्वारा इस अस्पताल का संचालना किया जाता है।
1168 बेड की क्षमता से युक्त इस अस्पताल में 363 सुपर स्पेशियलिटी बेड (Super specialty bed) 60 इमरजेंसी बेड (Emergency bed) और 685 जेनरल बेड (General bed) है। अस्पताल में 250 से भी ज्यादा फिजिसियन (Physician) और सर्जन (Surgeon) की टीम के साथ ही 530 से भी ज्यादा नर्सिग स्टाफ्स (Nursing staff) मौजूद है। इस अस्पताल में मेडिकल और सर्जिकल (Surgical) दोनों ही तरह की सुविधाए प्रदान की जाती हैं, जिसके लिए लेटेस्ट टेक्नोलॉजी (Latest Technology) और मॉडर्न फैसिलिटी का इस्तेमाल किया जाता है। अस्पताल के साथ ही उस्मानिया मेडिकल कॉलेज भी जुड़ा हुआ है, जिसकी स्थापना 1846 सें हुई थी। यह सबसे पुराने मेडिकल एजुकेशनल इंस्टीट्यूट्स में शामिल है।
स्पेशियलिटीज:- इस अस्पताल में कार्डियोलॉजी (cardiology), डेटिस्ट्री (Dentistry), डेबिटोलॉजी (Diabetology), इएनटी (E&T), जेनरल मेडिसिन, नेफ्रोलॉजी (Nephrology), न्यूरोलॉजी (Neurology), ऑप्थेल्मोलॉजी (Ophthalmology), ऑर्थोपेडिक्स (Orthopedic) और यूरोलॉजी (Urology) के लिए स्पेशियलिटी सर्विसेज उपलब्ध हैं। इन सभी विभागों में चौबीसों घंटे स्पेशलिस्ट डॉक्टर्स और मेडिकल स्टाफ्स की टीम मरीजों के इलाज के लिए मौजूद रहती है। यहां मौजूद डॉक्टर्स अपने क्षेत्र में लंबा अनुभव रखते हैं।
ऑर्थोपेडिक्सा की विशेष सुविधा
जेनरल ऑर्थोपेडिक्स में मौजूद विशेषज्ञों की टीम ज्वाइंट रिप्लेसमेंट (Joint replacement), स्पोर्ट्स मेडिसिन (Sports medicine), हैंड सर्जरी (Head Surgery), मस्क्यूलोस्केलेटल ऑन्कोलॉजी, पेडिएट्रिक ऑर्थोपेडिक्स स्पाइन सर्जरी (Spinal surgery) और कॉम्लेक्स ट्रॉमा के ट्रीटमेंट (Treatment) में लंबा अनुभव रखती है। ऑर्थोपेडिक सर्जरी के क्षेत्र में आनेवाली नयी चिकित्सा तकनीको और उपकरणों को यहां मरीजों के बेहतर इलाज के लिए इस्तेमाल में लाया जाता है।
संपर्क करें:-
संपर्क करें:-
उस्मानिया जेनेरल हॉस्पिटल, अफज़लगंज़, हैदराबाद, तेलंगाना-500032 , फांन :040-24653992, वेबसाइट: osmaniamedicalcollege. org