ब्लू डाइनासोर क्या है?
What is blue dinosaur?
What is blue dinosaur?
फेसबुक ने यूजर्स की प्राइवेसी के लिए सोशल नेटवर्किंग साइट में एक नया टूल शामिल किया है जिसे ही ब्लू डाइनासोर नाम दिया गया है। इस टूल को शामिल करने के पीछे फेसबुक का मकसद है कि यूजर्स को सही तरीके से अपनी पोस्ट और इन्फॉर्मेशन शेयर करने में मदद मिले। यूजर्स की प्राइवेसी बनी रहे, इसके लिए फेसबुक ने ब्लू डायनासोर एक प्राइवेसी चेकअपटूल तैयार किया है। ये ब्लू डायनासोर यूजर को उनकी प्राइवेसी सेटिंग बनाये रखने में मदद करेगा। पोस्ट के दौरान यह टूल आपकी प्राइवेसी सेटिंग को दिखाएगा और आप उसे फिर से सेट कर सकते है। इस टूल का काम यूजर को यह बताना है की उसकी प्राइवेसी सेटिंग्स क्या है। यूजर अपनी जरूरत के अनुसार इसको तुरंत बदल भी सकता है। फेसबुक के पैडी अंडरवुड ने अपनी एक ब्लॉग पोस्ट में लिखा है की हम जानते हैं की आप फेसबुक पर अपने दोस्तों से जुड़ने आये हैं, न की हमसे। लेकिन नियंत्रण भी महत्वपूर्ण है की आप फेसबुक पर दूसरों से क्या शेयर करते हैं और दूसरे लोग आपके साथ क्या शेयर करते हैं। फेसबुक में लॉगइन होते ही ब्लू डायनासोर प्राइवेसी टूल आपको मिल जाएगा। इसके बाद अपनी एक-एक प्राइवेसी सेटिंग को चेक कर सकते है। अगर यह टूल आपकी स्क्रीन पर दिखायी नहीं दे रहा है, तो फेसबुक लॉगइन होकर उपर दायीं तरफ कोने में दायें से दूसरे ताले जैसे दिखनेवाले बटन को क्लिक करें। यहाँ आपको सबसे ऊपर नीली पट्टी में प्राइवेसी चेकअप ब्लू डायनासोर दिखायी देगा। यहाँ आप अपनी प्राइवेसी सेटिंग बदल सकते है।
Tag: Face book me Blue dinosaur kya hai?
Tag: Face book me Blue dinosaur kya hai?