सभी सोशल अकाउंटस के लिए एक डैशबोर्ड
Tag: One dashboard for all social accounts in hindi. apke sabhi social accounts ke liye ek dashboard.
क्या आप फेसबुक, टिवीटर, लिंक्डइन, गूगल प्लस, इंस्टाग्राम आदि सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर हैं, और इतने अकाउंट एक साथ मैनेज करने में परेशान है? क्या आप एक साथ सभी सोशल नेटवर्क्स को अपडेट नहीं कर पाते है? यदि आपका जबाब 'हाँ' में है, तो आपको एक ऐसे प्लेटफॉर्म की जरूरत है, जो एक ही जगह पर सभी सोशल अकाउंटस को ले आये और एक ही लॉगइन से वे सभी अकाउंटस ओपन हो जाये। यहाँ तक की एक ही जगह पर की गयी पोस्ट मनचाहे अकाउंट तक भी पहुँच जाये। आपकी इस परेशानी को दूर करने के लिए अब इंटरनेट पर ऐसे फ्री वेबटूल मौजूद हैं, जो कई अकाउंटस को एक साथ चुटकियों में हैंडल करने की सुविधा उपलब्ध कराते हैं। यही नहीं, इनकी मदद से आप अपने सोशल नेटवर्किंग अकाउंटस के स्टेटिस्टिक्स के बारे में पूरी रिपोर्ट भी हासिल कर सकते है।
यदि आप अपने बिजनेस के लिए सोशल नेटवर्किंग का इस्तेमाल करते हैं, तो ये वेबटूल आपके लिए किसी वरदान से कम नहीं। हूटस्वीट इस मामले में आपके लिए काफी मददगार साबित हो सकता है।
इसके लिए सबसे पहले आप hootsuite.com में फ्री अकाउंट के लिए साइनअप करें। रजिस्ट्रेशन के बाद लॉगइन करने पर यह आपको एक ऐसी स्क्रीन पर ले जाएगा, जहां आपको एक-एक कर सोशल अकाउंटस अपने खाते में लॉगइन कर हूटस्वीट के साथ जोड़ते जाना है और अंत में आपके सारे सोशल नेटवर्क एक ही डैशबोर्ड पर नजर आने लगेंगे।
Tag: One dashboard for all social accounts in hindi. apke sabhi social accounts ke liye ek dashboard.