ईमेल को हैकर्स से कैसे रखे सुरक्षित
मेल को रखे व्यवस्थित
आर्काइव का उपयोग
हर लिंक को न करे क्लिक
व्यक्तिगत और कार्यलय के ईमेल को अलग अलग रखे
इस तरह के कुछ तरीके अपना कर आप अपने ईमेल को अंवाछित तत्वों से दूर रख सकते है|
हैकर आपके ईमेल के पासवर्ड को तोड़ने के लिए कई तरह के तरीके अपनाते है| कभी फेक ईमेल के साथ वायरस लिंक अटैच कर देते है| ईमेल को सुरक्षित रखने के लिए यहाँ कुछ तरीके बताये जा रहे है जिससे खतरे को कम किया जा सकता है|
मेल को रखे व्यवस्थित
हैकर्स से बचने के लिए इनबॉक्स में आये इमेल्स को अलग अलग फोल्डर्स में रखे और जो जरुरी डाटा हो उसे ईमेल से हटा दे, ऐसा करने से हैकर्स को डाटा पाने के लिए फोल्डर् कोखोजना पड़ेगा या फिर और मशक्कत करनी पड़ेगी| साथ में आर्काइव के विकल्प को उपयोग मे ला सकते है| ऐसा करके डैमेज को कंट्रोल किया जा सकता है|
आर्काइव का उपयोग
अधिकांश ईमेल सिस्टम में आर्काइव का विकल्प रहता है| इस विकल्प को रेगुलर शेड्यूल मोड पर रखने पर पुराने ईमेल अपने आप कुछ समय अन्तराल के बाद सर्वर से हटकर आर्काइव में चले जाते है जिसे आप अपने डेस्कटॉप या लैपटॉप पर दोबारा देख सकते है| मोबाईल द्वारा इसे देख पाना संभव नहीं है जिससे आर्काइव के ऐसे इमेल्स तक हैकर्स नहीं पहुच पाते है|
हर लिंक को न करे क्लिक
अगर किसी ईमेल में आपको ख़ास अटैचमेंट या लिंक दिखे जिसमे कुछ बड़ा प्रलोभन दिख रहा हो तो ऐसे लिंक को क्लीक करने से पहले यह सुनिश्चित कर ले की यह ईमेल कहाँ से आया है| मेल के सत्यापन के लिए आप उस व्यक्ति को दूसरा मेल करके पुछ ले की क्या भेजा गया मेल असली है?
लिंक की वास्तविकता जानने के लिए कर्सर को हाइपरलिंक पर ले जाकर राईट क्लीक कर देखने की कोशिश करे की वह कहाँ से आया है/ लिंक और हाइपरलिंक के पते से मिलान कर के देखे| इसके बाद भी अगर संशय हो तो एक नया विंडो खोले और वेबसाइट के पते को टाइप कर के देखे की यह वास्तविक है या नहीं|
व्यक्तिगत और कार्यलय के ईमेल को अलग अलग रखे
अपने कार्यालय के ईमेल को कभी व्यक्तिगत ईमेल के साथ मत रखे| अगर आप ऐसा करते है तो कोई हैकर आपके व्यक्तिगत ऑन्लाइन गतिविधियों पर नजर रख कर कंपनी के सिस्टम तक पहुच सकता है| क्यूंकि ऐसे ईमेलस के जरिये हैकर्स को आपकी पसंद नापसंद और व्यक्तिगत चीजों की जानकारी मिल जाती है और इसका इस्तेमाल वो आपको फ़साने वाले ईमेल (फिशिंग मैसेज) भेजने के लिए कर सकते है| ऐसे ईमेलस को देखने से ऐसा लगता है जैसे ये उसी वेबसाइट से आई जहाँ से आपने खरीददारी की है| फिशिंग मैसेज को आपके सिस्टम तक पहुचने का जरिया बनाया जाता है|
इस तरह के कुछ तरीके अपना कर आप अपने ईमेल को अंवाछित तत्वों से दूर रख सकते है|