सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

हृदय रोगियों को हल्के आसन करना फायदेमंद, जाने कौन-कौन से हैं ये आसन

 जब आप शरीर से स्वस्थ्य रहेंगे तो आप हर मुश्किल का सामना कर सकेंगे। स्वस्थ जीवन के लिए योगासन बेहद जरूरी है। योग न केवल शारीरिक बल्कि मानसिक रूप से भी हमे स्वास्थ्य रखता है। परंतु क्या हर तरह का योगासन हर व्यक्ति के लिए अनुकूल होता है। हमारा जबाब होगा नहीं। योगासन भी एक अच्छे प्रशिक्षक कि निगरानी में होना चाहिए। हर बीमारी के लिए अलग-अलग योगासन निर्धारित किया गया है। आज हम यहाँ हृदय रोगियों को कौन-कौन सा योगासन करना फायदेमंद होगा इसके बारे चर्चा करेंगे। हृदय रोगियों को कभी भी कठिन आसन नहीं करना चाहिए। कठिन आसन करने से रोगी पर प्रतिकूल प्रभाव हो सकता है। अतः आज हम यहाँ हृदय रोगियों के लिए फायदेमंद कुछ हल्के आसनों कि चर्चा करेंगे। (Yogasan for heart patient in hindi)

अनुलोम-विलोम (Anulom - Vilom in hindi)
यह एकमात्र प्राणायाम है जिसे कोई भी कर सकता है। इससे शरीर के अनुकंपी और परानुकंपी तंत्रिका तंत्र संतुलित होते हैं। जिससे हृदय की धड़कन सही रहती है। इसको एक सिटिंग में 5-10 मिनट की अवधि तक कर सकते हैं। 

करने की विधि: इस प्राणायाम को करने के लिए सुबह का समय और खाली पेट होना बेहद जरूरी है। अगर आप रात के समय इस प्राणायाम को करते हो तो यह जरूर सुनिश्चित कर लें की 4-5 घंटे पहले आपने कुछ खाया नहीं हो। सिद्धासन की मुद्रा में बैठ जाएँ। आपका सिर ताना हुआ, शरीर सीधा, हाथ घुटनों पर, आँखें बंद और मन शांत होना चाहिए। इस स्थिति में 15 से 30 सेकेंड रहें तत्पश्चात प्राणायाम शुरू करें। 
  • बायां हाथ घुटनों पर ही हो और दाहिना हाथ आपकी नाक के ऊपर रखें। दाहिने हाथ की पहली उंगली मुड़ी हुई हो और अंगूठा और बाकी की उँगलियाँ खुली हो। 
  • पहले नाक के बाएँ छिद्र से सांस लेना शुरू करें, इस समय अंगूठे की सहायता से नाक का दाहिना छिद्र बंद कर लें।  
  • 3 से 5 सेकेंड तक सांस रोकें तत्पश्चात दाहिने छिद्र से अंगूठा हटा कर बीच वाली उंगली की सहायता से नाक का बायां छिद्र बंद करके सांस छोड़ दें। 
  • इसी तरह अब दाहिना छिद्र से सांस लें और बायां छिद्र से छोड़ें। इस क्रम को आप 15-20 बार दोहराएँ। सांस लेते समय अपने फेफड़ों को हवा से पूरी तरह भर लें तथा छोड़ते समय पूरी तरह खाली कर दें। इस प्राणायाम की शुरुआत हमेशा नाक के बाएँ छिद्र से करें और अन्त भी बाएँ छिद्र से ही करें।   
मार्जरी आसान (Marjari Aasan in hindi)
इस आसान से मेरुदंड और मांसपेशियों में लचिलापन आता है। शरीर का तंत्रिका तंत्र नियंत्रित रहता है। पेट और सीने में खून का संचार अच्छा होता है और हृदय पर दबाव कम पड़ता है। यह प्रक्रिया एक सिटिंग में 10 बार कर सकते हैं। जिनको रीढ़ की हड्डी में दर्द, टीबी व ट्यूमर की समस्या है वे न करें। 

करने कि विधि: 
  • इस आसन को करने के लिए वज्रासन कि मुद्रा में बैठ जाएँ और हाथों को फर्श पर आगे कि ओर रखें। 
  • अपने दोनों हाथों पर थोड़ा भार डालते हुए अपने कूल्हों को ऊपर उठाएँ। 
  • अपनी जांघों को ऊपर कि ओर सीधा करके पैर के घुटनों पर 90 डिग्री का कोण बनाए तथा छाती को फर्श के समानांतर कर लें। 
  • अब आप एक लंबी सांस लें और अपने सिर को पीछे कि ओर झुकाएँ, अपनी नाभि को नीचे से ऊपर कि तरफ धकेलें और रीढ़ के हड्डी का निचले भाग को ऊपर उठाएँ। 
  • अब अपनी सांस को बाहर छोड़ते हुए अपने सिर को नीचे कि ओर झुकाएँ और मुंह कि ठुड्डी को अपनी छाती से लगाने का प्रयास करें। 
  • इस स्थिति में अपने घुटनों के बीच कि दूरी को देखें और ध्यान रखें कि इस मुद्रा में आपके हाथ झुकने नहीं चाहिए। 
  • अपनी सांस को लंबी और गहरी रखें। अब फिर से अपने सिर को पीछे कि ओर करें और इस प्रक्रिया को दोहराएँ। इस क्रिया को आप 10-20 बार कर सकते हैं। 
भ्रामरी आसान (Bhramari Aasan in hindi)
इस प्राणायाम से न केवल शरीर बल्कि मन भी स्वस्थ रहता है। मानसिक तनाव कम होता है। है बीपी और हृदय रोगों से बचाव होता है। एक सिटिंग में तीन बार दोहरा सकते हैं। मिर्गी और ब्रेन ट्यूमर के रोगी इसे न करें। 
करने की विधि: यह आसन सूर्योदय एवं सूर्यास्त दोनों वक्त किया जा सकता है। इसके लिए पद्मासन अथवा सुखासन की मुद्रा में बैठ जाएँ। अपने दोनों आँखों को बंद कर मन और चित्त को शांत कर लें। अपने मेरुदंड को बलकुल सीधा और दोनों हाथो को बगल में अपने कंधों के समानांतर फैलाए। 
  • अपने हाथों को केहुनियों से मोड़ते हुए हाथ को कानों के समीप ले जाए। 
  • दोनों हाथों के अँगूठों से दोनों कानों को बंद कर लें। 
  • अब नाक से सांस भर कर धीरे-धीरे गले से भ्रमर की गुंजन के साथ सांस छोड़े। 
  • ध्यान रखें कि सांस छोड़ते समय कंठ से भवरे के समान गुंजन कि आवाज आना चाहिए तथा आवाज सांस छोड़ने तक निरंतर एक समान होना चाहिए। 
  • गुंजन करते वक्त जीभ को तालु से लगाएँ, दांतों को खुला रखें और होंठ बंद रखें तथा गुंजन कि आवाज को मस्तिष्क में अनुभव करें। इस अभ्यास को 5 से 10 बार तक कर सकते हैं।  
सेतुबंधासन (Setubandhasan in hindi)
यह आसान सीने की क्षमता को बढ़ाता है जिससे खून में ऑक्सीज़न की मात्र बढ़ती है। हृदय का कार्य ठीक रहता है। इस आसान को एक बार में तीन-तीन बार कर सकते हैं। इसमें 10 सेकेंड के लिए शरीर को एक ही स्थित में रखते हैं। गर्भवती महिलाएं और हर्निया के रोगी इसे करने से बचें। 
करने कि विधि:
  • पीठ के बल लेट जाइए। इसके बाद अपने दोनों पैरों को कूल्हे की तरफ खींचें।
  • दोनों पैरों में थोड़ा अंतर रख लें व हाथों से पैरों के टखनों को पकड़ लें। ध्यान रखें कि आपके पैर एक दूसरे के समानांतर होने चाहिए।
  • अब अपनी पीठ, कूल्हे और जांघों के साथ ऊपर की तरफ उठने का प्रयास कीजिए। यहां कमर को ज्यादा से ज्यादा ऊपर उठा लें और सिर व कंधे जमीन पर ही रहने दें।
  • इस बात का ध्यान दीजिए कि आपकी ठुड्डी आपकी छाती से टच करती हो।
  • अंतिम स्थिति में पहुंचने के बाद सांस की गति सामान्य रखें, कुछ देर के लिए रोकें।
  • लौटते समय पहले अपनी पीठ को जमीन पर लाएं, फिर कमर का ऊपरी हिस्सा व अंत में कमर जमीन पर ले आएं।
पवनमुक्तासन (Pawanmuktasan in hindi)
इसे नियमित करने से पाचन ठीक रहता है जिससे कोलेस्ट्रॉल का जमाव नहीं होता है। हार्ट डीजीज का खतरा घटता है। इसे एक सिटिंग में तीन बार करें। इसमें शरीर को 10 सेकेंड तक रोककर रखें। स्लिप डिस्क के रोगी व गर्भवती महिलाएं न करें।  
करने की विधि: 
  • फर्श पर पेट के बल शवासन मुद्रा में आराम से लेट जाइये।
  • अपने बाएं घुटने को मोड़िए और दोनों हाथों की सहायता से जितना संभव हो सके उसे पेट के पास तक ले आयें।
  • अब सांस छोड़ते हुए अपने दोनों हाथों की उंगलियों को आपस में फंसायें और घुटनों के नीचे रखिए और उनकी सहायता से अपने बाएं घुटने से सीने को छूने की कोशिश कीजिए।
  • इसके बाद अपना सिर जमीन से ऊपर उठाइये और घुटने से नाक से छूने की कोशिश कीजिए।
  • सिर को ऊपर उठाने और नाक को घुटनों से छूने के बाद 10 से 30 सेकेंड तक इसी मुद्रा में बने रहिए और धीरे-धीरे सांस छोड़िये।
  • अब यही पूरी प्रक्रिया दाएं पैर से भी कीजिए और 3 से 5 बार इस मुद्रा को दोहराइये।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दुनिया के किन देशों में लोकतंत्र नहीं है?

दुनिया के किन देशों में लोकतंत्र नहीं है? घाना, म्यांमार और वेटिकन सिटी किसी न किसी रूप में लोकतंत्र की परिधि से बाहर के देश हैं। इसके अलावा सऊदी अरब, जार्डन, मोरक्को, भूटान, ब्रूनेई, कुवैत, यूएई, बहरीन, ओमान, कतर, स्वाजीलैंड आदि देशों में राजतंत्र है। इन देशों में लोकतान्त्रिक संस्थाएं भी काम करती हैं। नेपाल में कुछ साल पहले तक राजतंत्र था, पर अब वहां लोकतंत्र है। दुनिया में 200 के आसपास देश हैं, जिनमें से तीस से चलिश के बीच ऐसे देश हैं, जो लोकतंत्र के दायरे से बाहर हैं या उनमें आंशिक लोकतंत्र है। जिन देशों में लोकतंत्र है भी उनमें भी पूरी तरह लोकतंत्र है या नहीं यह बहस का विषय है।  लोकतंत्र और गणतंत्र में क्या अंतर है? लोकतंत्र एक व्यवस्था का नाम है। यानी हम जब भी फैसले करें तब यथेष्ट लोगों की सहमति हो, हालांकि यह अनिवार्य नहीं, पर व्यावहारिक बात है की उसकी संवैधानिक व्यवस्था भी होनी चाहिए। जब शासन पद्धति पर यह लागू हो तो शासन व्यवस्था लोकतान्त्रिक होती है। इसमें हिस्सा लेने वाले या तो आम राय से फैसले करते हैं और यदि ऐसा न हो तो मत-विभाजन करते हैं। ये निर्णय सामान्य बहुम

हाइपरएसिडिटी क्या है? What is Hyper acidity in Hindi

हाइपरएसिडिटी क्या है? अगर आपको भूख काम लगती है, पेट खाली होने पर जलन होती है, जो छाती तक महसूस होती है, बार-बार खट्टे डकार आती है, पेट एवं छाती में दर्द होता है, आपका शौच सही तरीके से नहीं होता है, सिर में भारीपन रहता है और नींद नहीं आती है तो समझ लीजिए कि आपको हाइपरएसिडिटि से पीड़ित है। हाइपरएसिडिटि को अति अम्लता भी कहा जाता है। इसका प्रमुख कारण है अनियमित आहार, चाय-कॉफी एवं सॉफ्ट ड्रिंग्स का अधिक सेवन, तीखे-मसालेदार भोजन का सेवन या देर तक खाली पेट रहना, मांसाहारी भोजन का अधिक सेवन, भूख लाग्ने पर भोजन न कर चाय-कॉफी का सेवन करना, सोने का समय निर्धारित नहीं होना, मानसिक तनाव, फल-सब्जियों में कीटनाशकों का अधिक प्रयोग इत्यादि। उपचार :- इस रोग का उपचार बस इसके कारकों को दूर कर किया जा सकता है। नियमित समयानुसार भोजन ग्रहण करें। चाय-कॉफी और सॉफ्ट ड्रिंक्स का सेवन कम करें। तीखे व मसालेदार भोजन का सेवन बंद कर कर दें। इससे पीड़ित रोगी का अपना पेट खाली नहीं रखना चाहिए। थोड़े-थोड़े अंतराल में कुछ अच्छा कहते रहना चाहिए। भोजन को खूब चबा-चबा कर खाना चाहिए। खाली पेट में ठंडा दूध का सेवन बहुत फायदेमंद हो

मुफ्त में जन्म कुंडली और कुंडली मिलान करें

मुफ्त में जन्म कुंडली और कुंडली मिलान करें भारतीय ज्योतिषशास्त्र में कुंडली का काफी महत्व है। ज्योतिषिक धारणा के अनुसार बच्चे का जन्म होने पर कुंडली बनवाया जाता है और विवाह के मौके पर वर-बधू का कुंडली मिलान कराया जाता है। कुंडली बनवाने के लिए पहले जहां ज्योतिषाचर्या हस्तलिखित पद्धति उपयोग में लाते थे, वहीं अब यह कम कम्प्युटर जनित एप्लिकेशन के साथ किया जा सकता है। जहां ज्यादातर ऑनलाइन सॉफ्टवेयर शुल्क ले कर कुंडली निर्माण की सेवाएं देते हैं। वहीं कुछ ऐसे ऑनलाइन टूल्स भी हैं, जिनकी मदद से आप यह काम मुफ्त में कर सकते हैं। एस्ट्रोसेज ने ऐसा ही एक टूल बनाया है, जिसमें आप सम्पूर्ण कुंडली एक क्लिक पर तैयार कर सकते हैं और उसका प्रिंट भी ले सकते हैं।  ऐसे बनाएं ऑनलाइन कुंडली इसके लिए सबसे पहले आप वेबपेज http://hindikundli.com खोलें। यहाँ आप सबसे पहले यह चुनिए की आपको जन्म कुंडली बनानी है या कुंडली मिलान करना है। इसके बाद नाम, जन्म तारीख जन्म का समय और जन्म स्थल भरें और कुंडली तैयार करने के लिंक पर क्लिक करें। यहाँ आप अपनी जरूरत के अनुसार संक्षिप्त या विस्तृत कुंडली, चालित तालिका एवं चल

डायरिया क्या है और इससे कैसे बचें What is Diarrhea in hindi

यदि आपको दिन में तीन बार से अधिक पतला शौच हो तो यह डायरिया के लक्षण (Diarrhea ke lakchan)  होते हैं। यह बीमारी मुख्यतः रोटा वायरस के शरीर में प्रवेश से होता है। यह दो प्रकार का होता है - एक्यूट और क्रोनिक डायरिया।  डायरिया के कारक (Dairiya ke karak) :- डायरिया (Dayria) साधारणता दूषित पनि पीने से होता है। कई बार यह निम्नलिखित कारणों से भी होता है। 1. वायरल इन्फेक्शन के कारण 2. पेट में बैक्टीरिया के संक्रामण से 3. शरीर में पानी कि कमी से 4. आस-पास सफाई ठीक से न होने से डायरिया के लक्षण (Diarrhea ke laxan) :- दिन में लगातार तीन से अधिक बार पतला शौच आना डायरिया का मुख्य लक्षण है। यह साधारणता एक हफ्ते में ठीक हो जाता है। यह क्रोनिक डायरिया (Chronic Diarrhea) कहलाता है। समय पर इलाज न होने पर यह खतरनाक हो जाता है। यह ज़्यादातर बच्चों में होता है और इसमें मृत्यु का सबसे बड़ा कारण डिहाइड्रेशन होता है। पेट में तेज दर्द होना, पेट में मरोड़ होना, उल्टी आना, जल्दी जल्दी दस्त होना, बुखार होना, कमजोरी महसूस करना, आँखें धंस जाना इसके प्रमुख लक्षण हैं। डाइरिया का इलाज (Dairiya ka

पीडीएफ फाइल को ऑनलाइन एडिट कैसे करें?

पीडीएफ को ऑनलाइन एडिट कैसे करें? अक्सर ज्यादातर वेबसाइट्स आपको रिपोर्ट्स और फॉर्म डाउन्लोड के रूप में पीडीएफ यानी पोर्टेबल डोक्यूमेंट फोरमेट में उपलब्ध कराती है। आधार कार्ड, वेकेन्सी फॉर्म आदि भी आपको इंटरनेट पर पीडीएफ के रूप में मिलते हैं। पीडीएफ का फायदा यह है की इसे किसी भी कम्प्युटर में फॉन्ट और स्टाइल अलग होने पर भी एकरूपता के साथ खोला जा सकता है यानी इसका फोरमेट हमेशा एक जैसा बना रहता है। वहीं पीडीएफ का नुकसान यह है की आप सीधे ही इसे वर्ड या दूसरे डोक्यूमेंट्स की तरह एडिट नहीं कर सकते। यदि आपको इसमें थोड़ा करेक्शन करना है, तो आपको सामान्य तरीके से ऐसा करने की सुविधा नहीं मिलती है। अब इंटरनेट पर ऐसे ऑनलाइन टूल्स भी उपलब्ध हैं, जो आसानी से किसी भी पीडीएफ फाइल को एडिट करने की सुविधा प्रदान करते हैं। आप एक बार ट्राई करके देखिए।  ऐसे करे पीडीएफ को एडिट इसके लिए सबसे पहले आप यह वेब पेज www.pdfescape.com ओपन करें जहां एडिट योर पीडीएफ नाउ का ऑप्शन मिलेगा। आप जैसे ही इस पर क्लिक करेंगे, तो यह आपसे उस पीडीएफ फाइल की लोकेशन पूछेगा, जिसे आप एडिट करना चाहते हैं। अब आप कम्प्युटर