सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

हृदय रोगियों को हल्के आसन करना फायदेमंद, जाने कौन-कौन से हैं ये आसन

 जब आप शरीर से स्वस्थ्य रहेंगे तो आप हर मुश्किल का सामना कर सकेंगे। स्वस्थ जीवन के लिए योगासन बेहद जरूरी है। योग न केवल शारीरिक बल्कि मानसिक रूप से भी हमे स्वास्थ्य रखता है। परंतु क्या हर तरह का योगासन हर व्यक्ति के लिए अनुकूल होता है। हमारा जबाब होगा नहीं। योगासन भी एक अच्छे प्रशिक्षक कि निगरानी में होना चाहिए। हर बीमारी के लिए अलग-अलग योगासन निर्धारित किया गया है। आज हम यहाँ हृदय रोगियों को कौन-कौन सा योगासन करना फायदेमंद होगा इसके बारे चर्चा करेंगे। हृदय रोगियों को कभी भी कठिन आसन नहीं करना चाहिए। कठिन आसन करने से रोगी पर प्रतिकूल प्रभाव हो सकता है। अतः आज हम यहाँ हृदय रोगियों के लिए फायदेमंद कुछ हल्के आसनों कि चर्चा करेंगे। (Yogasan for heart patient in hindi)

अनुलोम-विलोम (Anulom - Vilom in hindi)
यह एकमात्र प्राणायाम है जिसे कोई भी कर सकता है। इससे शरीर के अनुकंपी और परानुकंपी तंत्रिका तंत्र संतुलित होते हैं। जिससे हृदय की धड़कन सही रहती है। इसको एक सिटिंग में 5-10 मिनट की अवधि तक कर सकते हैं। 

करने की विधि: इस प्राणायाम को करने के लिए सुबह का समय और खाली पेट होना बेहद जरूरी है। अगर आप रात के समय इस प्राणायाम को करते हो तो यह जरूर सुनिश्चित कर लें की 4-5 घंटे पहले आपने कुछ खाया नहीं हो। सिद्धासन की मुद्रा में बैठ जाएँ। आपका सिर ताना हुआ, शरीर सीधा, हाथ घुटनों पर, आँखें बंद और मन शांत होना चाहिए। इस स्थिति में 15 से 30 सेकेंड रहें तत्पश्चात प्राणायाम शुरू करें। 
  • बायां हाथ घुटनों पर ही हो और दाहिना हाथ आपकी नाक के ऊपर रखें। दाहिने हाथ की पहली उंगली मुड़ी हुई हो और अंगूठा और बाकी की उँगलियाँ खुली हो। 
  • पहले नाक के बाएँ छिद्र से सांस लेना शुरू करें, इस समय अंगूठे की सहायता से नाक का दाहिना छिद्र बंद कर लें।  
  • 3 से 5 सेकेंड तक सांस रोकें तत्पश्चात दाहिने छिद्र से अंगूठा हटा कर बीच वाली उंगली की सहायता से नाक का बायां छिद्र बंद करके सांस छोड़ दें। 
  • इसी तरह अब दाहिना छिद्र से सांस लें और बायां छिद्र से छोड़ें। इस क्रम को आप 15-20 बार दोहराएँ। सांस लेते समय अपने फेफड़ों को हवा से पूरी तरह भर लें तथा छोड़ते समय पूरी तरह खाली कर दें। इस प्राणायाम की शुरुआत हमेशा नाक के बाएँ छिद्र से करें और अन्त भी बाएँ छिद्र से ही करें।   
मार्जरी आसान (Marjari Aasan in hindi)
इस आसान से मेरुदंड और मांसपेशियों में लचिलापन आता है। शरीर का तंत्रिका तंत्र नियंत्रित रहता है। पेट और सीने में खून का संचार अच्छा होता है और हृदय पर दबाव कम पड़ता है। यह प्रक्रिया एक सिटिंग में 10 बार कर सकते हैं। जिनको रीढ़ की हड्डी में दर्द, टीबी व ट्यूमर की समस्या है वे न करें। 

करने कि विधि: 
  • इस आसन को करने के लिए वज्रासन कि मुद्रा में बैठ जाएँ और हाथों को फर्श पर आगे कि ओर रखें। 
  • अपने दोनों हाथों पर थोड़ा भार डालते हुए अपने कूल्हों को ऊपर उठाएँ। 
  • अपनी जांघों को ऊपर कि ओर सीधा करके पैर के घुटनों पर 90 डिग्री का कोण बनाए तथा छाती को फर्श के समानांतर कर लें। 
  • अब आप एक लंबी सांस लें और अपने सिर को पीछे कि ओर झुकाएँ, अपनी नाभि को नीचे से ऊपर कि तरफ धकेलें और रीढ़ के हड्डी का निचले भाग को ऊपर उठाएँ। 
  • अब अपनी सांस को बाहर छोड़ते हुए अपने सिर को नीचे कि ओर झुकाएँ और मुंह कि ठुड्डी को अपनी छाती से लगाने का प्रयास करें। 
  • इस स्थिति में अपने घुटनों के बीच कि दूरी को देखें और ध्यान रखें कि इस मुद्रा में आपके हाथ झुकने नहीं चाहिए। 
  • अपनी सांस को लंबी और गहरी रखें। अब फिर से अपने सिर को पीछे कि ओर करें और इस प्रक्रिया को दोहराएँ। इस क्रिया को आप 10-20 बार कर सकते हैं। 
भ्रामरी आसान (Bhramari Aasan in hindi)
इस प्राणायाम से न केवल शरीर बल्कि मन भी स्वस्थ रहता है। मानसिक तनाव कम होता है। है बीपी और हृदय रोगों से बचाव होता है। एक सिटिंग में तीन बार दोहरा सकते हैं। मिर्गी और ब्रेन ट्यूमर के रोगी इसे न करें। 
करने की विधि: यह आसन सूर्योदय एवं सूर्यास्त दोनों वक्त किया जा सकता है। इसके लिए पद्मासन अथवा सुखासन की मुद्रा में बैठ जाएँ। अपने दोनों आँखों को बंद कर मन और चित्त को शांत कर लें। अपने मेरुदंड को बलकुल सीधा और दोनों हाथो को बगल में अपने कंधों के समानांतर फैलाए। 
  • अपने हाथों को केहुनियों से मोड़ते हुए हाथ को कानों के समीप ले जाए। 
  • दोनों हाथों के अँगूठों से दोनों कानों को बंद कर लें। 
  • अब नाक से सांस भर कर धीरे-धीरे गले से भ्रमर की गुंजन के साथ सांस छोड़े। 
  • ध्यान रखें कि सांस छोड़ते समय कंठ से भवरे के समान गुंजन कि आवाज आना चाहिए तथा आवाज सांस छोड़ने तक निरंतर एक समान होना चाहिए। 
  • गुंजन करते वक्त जीभ को तालु से लगाएँ, दांतों को खुला रखें और होंठ बंद रखें तथा गुंजन कि आवाज को मस्तिष्क में अनुभव करें। इस अभ्यास को 5 से 10 बार तक कर सकते हैं।  
सेतुबंधासन (Setubandhasan in hindi)
यह आसान सीने की क्षमता को बढ़ाता है जिससे खून में ऑक्सीज़न की मात्र बढ़ती है। हृदय का कार्य ठीक रहता है। इस आसान को एक बार में तीन-तीन बार कर सकते हैं। इसमें 10 सेकेंड के लिए शरीर को एक ही स्थित में रखते हैं। गर्भवती महिलाएं और हर्निया के रोगी इसे करने से बचें। 
करने कि विधि:
  • पीठ के बल लेट जाइए। इसके बाद अपने दोनों पैरों को कूल्हे की तरफ खींचें।
  • दोनों पैरों में थोड़ा अंतर रख लें व हाथों से पैरों के टखनों को पकड़ लें। ध्यान रखें कि आपके पैर एक दूसरे के समानांतर होने चाहिए।
  • अब अपनी पीठ, कूल्हे और जांघों के साथ ऊपर की तरफ उठने का प्रयास कीजिए। यहां कमर को ज्यादा से ज्यादा ऊपर उठा लें और सिर व कंधे जमीन पर ही रहने दें।
  • इस बात का ध्यान दीजिए कि आपकी ठुड्डी आपकी छाती से टच करती हो।
  • अंतिम स्थिति में पहुंचने के बाद सांस की गति सामान्य रखें, कुछ देर के लिए रोकें।
  • लौटते समय पहले अपनी पीठ को जमीन पर लाएं, फिर कमर का ऊपरी हिस्सा व अंत में कमर जमीन पर ले आएं।
पवनमुक्तासन (Pawanmuktasan in hindi)
इसे नियमित करने से पाचन ठीक रहता है जिससे कोलेस्ट्रॉल का जमाव नहीं होता है। हार्ट डीजीज का खतरा घटता है। इसे एक सिटिंग में तीन बार करें। इसमें शरीर को 10 सेकेंड तक रोककर रखें। स्लिप डिस्क के रोगी व गर्भवती महिलाएं न करें।  
करने की विधि: 
  • फर्श पर पेट के बल शवासन मुद्रा में आराम से लेट जाइये।
  • अपने बाएं घुटने को मोड़िए और दोनों हाथों की सहायता से जितना संभव हो सके उसे पेट के पास तक ले आयें।
  • अब सांस छोड़ते हुए अपने दोनों हाथों की उंगलियों को आपस में फंसायें और घुटनों के नीचे रखिए और उनकी सहायता से अपने बाएं घुटने से सीने को छूने की कोशिश कीजिए।
  • इसके बाद अपना सिर जमीन से ऊपर उठाइये और घुटने से नाक से छूने की कोशिश कीजिए।
  • सिर को ऊपर उठाने और नाक को घुटनों से छूने के बाद 10 से 30 सेकेंड तक इसी मुद्रा में बने रहिए और धीरे-धीरे सांस छोड़िये।
  • अब यही पूरी प्रक्रिया दाएं पैर से भी कीजिए और 3 से 5 बार इस मुद्रा को दोहराइये।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सीसीटीवी कैमरा क्या है और कितने प्रकार की होती है?

सीसीटीवी कैमरा सावधानी एवं सुरक्षा के तौर पर इस्तेमाल किया जाने वाला एक उपकरण होता है जिसका पूरा नाम होता है क्लोज सर्किट टीवी, जो किसी भी कैमरे से रिकॉर्ड हुई किसी भी चीज को देखने के लिए एक सर्किट के जरिये दर्शक तक पहुँचाया जाता है। सीसीटीवी कैमरे के प्रकार (Types of CCTV) हिडेन कैमरा (Hidden Camera) यह बॉक्स की तरह होता है। इसमें एक छोर पर लेंस के साथ आयताकार यूनिट होता है। इसका इस्तेमाल रिटेल दुकानों में ज्यादा किया जाता है। बॉक्स होने के कारण सुरक्षा कि दृष्टि से इसका इस्तेमाल ज्यादा होता है। आईटी कैमरा (IT Camera) यह डिजिटल कैमरा होता है। इसकी गुणवत्ता अन्य  एनालॉग कैमरा से 20 गुना ज्यादा होता है। इसका इस्तेमाल सभी जगहों पर होता है। बुलेट कैमरा (Bullet Camera) यह कैमरा ट्यूब की तरह होता है। इसमें सिल्वर या एल्युमिनियम शेप के कवर में लेंस होता है। इससे रिकॉर्डिंग यूनिट जुड़ा होता है। छोटा आकर होने के कारण इसे आसानी से बहार के दीवारों में लगाया जा सकता है। इसमें खासियत यह है की यह अँधेरे में भी रिकॉर्डिंग कर सकता है। डोम कैमरा (Dome Camera) इस तरह का कै...

डायरिया क्या है और इससे कैसे बचें What is Diarrhea in hindi

यदि आपको दिन में तीन बार से अधिक पतला शौच हो तो यह डायरिया के लक्षण (Diarrhea ke lakchan)  होते हैं। यह बीमारी मुख्यतः रोटा वायरस के शरीर में प्रवेश से होता है। यह दो प्रकार का होता है - एक्यूट और क्रोनिक डायरिया।  डायरिया के कारक (Dairiya ke karak) :- डायरिया (Dayria) साधारणता दूषित पनि पीने से होता है। कई बार यह निम्नलिखित कारणों से भी होता है। 1. वायरल इन्फेक्शन के कारण 2. पेट में बैक्टीरिया के संक्रामण से 3. शरीर में पानी कि कमी से 4. आस-पास सफाई ठीक से न होने से डायरिया के लक्षण (Diarrhea ke laxan) :- दिन में लगातार तीन से अधिक बार पतला शौच आना डायरिया का मुख्य लक्षण है। यह साधारणता एक हफ्ते में ठीक हो जाता है। यह क्रोनिक डायरिया (Chronic Diarrhea) कहलाता है। समय पर इलाज न होने पर यह खतरनाक हो जाता है। यह ज़्यादातर बच्चों में होता है और इसमें मृत्यु का सबसे बड़ा कारण डिहाइड्रेशन होता है। पेट में तेज दर्द होना, पेट में मरोड़ होना, उल्टी आना, जल्दी जल्दी दस्त होना, बुखार होना, कमजोरी महसूस करना, आँखें धंस जाना इसके प्रमुख लक्षण हैं। डाइरिया का इलाज (D...

कृत्रिम पेसमेकर क्या है? What is Artificial Pacemaker?

कृत्रिम पेसमेकर क्या है? What is Artificial Pacemaker in hindi. कृत्रिम पेसमेकर हृदय को आवश्यक इलेक्ट्रिक पल्स देता है, जिससे नियमित रूप से हृदय की धड़कन चलती रहे। हमारे शरीर में कुछ एसी कोशिकाएँ होती है जो हमारे दृदय की धड़कनों को नियंत्रित करती है। इन्हीं कोशिकाओं को पेसमेकर कहते है। हृदय रोगियों में जब ये कोशिकाएँ ठीक से कम नहीं करती है तो हृदय को उचित धड़कन प्रदान करने के लिए कृत्रिम पेसमेकर का सहारा लिया जाता है। जैसे जैसे हमारा शरीर हरकत करता है, वैसे-वैसे हमारे हृदय की धड़कने भी बढ़ती जाती है ताकि शरीर के सभी हिस्सों को जल्द और समुचित मात्रा में रक्त मिल सके। यदि हृदय की धड़कन आवश्यकतानुसार नहीं बढ़ पाती है, तो ऐसे समय मरीज को कृत्रिम पेसमेकर लगाने की जरूरत होती है। इसके दो मुख्य भाग होते है - बैटरी और तार। बैटरी ऊर्जा प्रदान करती है तो तार उस ऊर्जा को हृदय तक पहुँचने का कम करती है। कुछ पेसमेकर एक तार वाले होते है तो कुछ दो तार वाले होते हैं। इस पेसमेकर का इंप्लांटेशन बहुत ही आसान है। इसके लिए मरीज के कंधे और गरदन के बीच एक मामूली चीरा लगाया जाता है और पेसमेकर को शरीर के अंदर...

घमंडी राजा की हार - लघु कथा

बहुत प्राचीन समय की बात है। एक राजा था। उसका नाम उदय सिंह था। वह बहुत अत्याचारी और क्रूर राजा था। उसका एक रसोइया था। जिसका नाम रामू था। रामू का अस्त्र-शस्त्र चलाने में कोई जोड़ नहीं था। अक्सर राजा युद्ध में उसे अपने साथ ले जाते थे। एक दिन रसोइया रामू से भोजन परोसने में देर हो गयी। जिसके कारण राजा उदय सिंह ने क्रोध में आकर रामू के दोनों हाथ कटवा दिये। रसोइया रामू ने सोचा मेरी इतनी सी गलती के लिए इतनी बड़ी सजा। उसने राजा को सबक सीखने की प्रतिज्ञा ली। वह राज्य के गरीब बच्चों को अस्त्र-शस्त्र का ज्ञान देने लगा। एक दिन जब रामू बच्चों को शस्त्र सीखा रहा था। इस दौरान वह राजा द्वारा किये जा रहे अत्याचारों के बारे में भी उन बच्चों को बताता था। एक दिन सैनिकों ने उसकी बात सुन ली। उसने जाकर सारी बातें राजा को बतायी। क्रोध में आकर राजा ने रामू और उसके शिष्यों पर आक्रमण कर दिया।  रामू के शिष्यों ने राजा उदय सिंह के अनेक योद्धाओं को मार डाला। इस प्रकार राजा के बहुत कम सैनिक बचे। इससे पूरे राज्य में हाहाकार मच चुका था। अपनी हार को देखते हुए राजा स्वयम युद्ध करने आए। किन्तु रसोइया रा...

हाइपरएसिडिटी क्या है? What is Hyper acidity in Hindi

हाइपरएसिडिटी क्या है? अगर आपको भूख काम लगती है, पेट खाली होने पर जलन होती है, जो छाती तक महसूस होती है, बार-बार खट्टे डकार आती है, पेट एवं छाती में दर्द होता है, आपका शौच सही तरीके से नहीं होता है, सिर में भारीपन रहता है और नींद नहीं आती है तो समझ लीजिए कि आपको हाइपरएसिडिटि से पीड़ित है। हाइपरएसिडिटि को अति अम्लता भी कहा जाता है। इसका प्रमुख कारण है अनियमित आहार, चाय-कॉफी एवं सॉफ्ट ड्रिंग्स का अधिक सेवन, तीखे-मसालेदार भोजन का सेवन या देर तक खाली पेट रहना, मांसाहारी भोजन का अधिक सेवन, भूख लाग्ने पर भोजन न कर चाय-कॉफी का सेवन करना, सोने का समय निर्धारित नहीं होना, मानसिक तनाव, फल-सब्जियों में कीटनाशकों का अधिक प्रयोग इत्यादि। उपचार :- इस रोग का उपचार बस इसके कारकों को दूर कर किया जा सकता है। नियमित समयानुसार भोजन ग्रहण करें। चाय-कॉफी और सॉफ्ट ड्रिंक्स का सेवन कम करें। तीखे व मसालेदार भोजन का सेवन बंद कर कर दें। इससे पीड़ित रोगी का अपना पेट खाली नहीं रखना चाहिए। थोड़े-थोड़े अंतराल में कुछ अच्छा कहते रहना चाहिए। भोजन को खूब चबा-चबा कर खाना चाहिए। खाली पेट में ठंडा दूध का सेवन बहुत फायदेमंद हो...